जमशेदपुर, अगस्त 30 -- पटमदा: घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पूनसा में एनएच 18 पर हुई सड़क दुघर्टना में दो लोग घायल हो गए। इनमें पटमदा के धूसरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज बास्के की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सेवा ही लक्ष्य सामाजिक संस्था से जुड़े नौशाद अहमद, गुलशन शर्मा एवं उनके सहयोगी एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब 63 वर्षीय मनोज बास्के पटमदा से अपने भतीजे शत्रुघ्न बास्के के साथ बाइक पर शनिवार को बहरागोड़ा स्थित अपने गांव जा रहे थे और इसी दौरान करीब 11 बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मनोज कुमार बास्के बहरागोड़ा प्रखंड के मूल निवासी हैं और पिछले करीब ढाई दशकों से पटमदा में रह रहे हैं। वह झारखंड आंदोलनकारी भी रह च...