घाटशिला, जून 29 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर अमर हेल्थ केयर सेंटर, जो कि बंद पड़ा है, शुक्रवार की रात चोरों ने वहां से चोरी की। सुबह हेल्थ केयर के मालिक स्वराज भौमिक की पुत्री लाइट बंद करने के लिए जब नीचे आई तो संस्थान के गेट का ताला कटा पाया गया। इस दौरान हेल्थ केयर के मालिक ने देखा तो सीसीटीवी का रिसीवर, एक बैटरी, एक इनवर्टर व दो चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर गायब मिले। प्रथम दृष्टा में चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद सूचना हेल्थ केयर के मालिक की पुत्री उपासना भौमिक ने धालभूमगढ़ थाना को लिखित तौर पर दे दी है। अमर हेल्थ केयर के मालिक स्वराज भौमिक के अनुसार, चोरी गए सामानों की कीमत लगभगRs.1,00,000 होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है...