घाटशिला, नवम्बर 13 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ रेलवे की सूचना पर धालभूमगढ़ थाना पुलिस ने कोकपाड़ा लोयला स्कूल के पास रेल खंभा संख्या 196/10 एवं 196/12 के बीच एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का का शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति किसी ट्रेन के धक्के से डाउन लाइन और थर्ड लाइन के मध्य जा गिरा होगा। क्योंकि, व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। धालभूमगढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान होने तक तथा अत्यंत परीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में शव को सुरक्षित रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...