घाटशिला, नवम्बर 12 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। मंगलवार सुबह डोभा मिडिल स्कूल के समीप लगभग 300 मीटर की दूरी पर कच्ची सड़क पर दाशमत टुडू नामक युवक को पुलिस ने पैसे बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वह जुनबनी ग्राम का रहने वाला है। यह कार्रवाई धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना पर की। आरोपी के पास से कुल 33,500 नकद जब्त किए गए हैं। हालांकि, जमानतीय धारा होने के कारण आरोपी को मतदान समाप्ति के पश्चात थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...