घाटशिला, अगस्त 7 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के शामका गांव के रहने वाले जयप्रकाश सिंह द्वारा बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ शाखा में 28 फरवरी 2025 को केसीसी ऋण के लिए आवेदन किया था। जिसकी की स्वीकृति आज तक नहीं हुई। जयप्रकाश सिंह के अनुसार बैंक द्वारा मार्च ईडिंग की बात कह कर ऋण को टाला गया। संपर्क करने पर जमीन का सत्यापन किया गया ,फोटो लिया गया, सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी की गई। फिर भी ऋण की स्वीकृति नहीं हुई। वरीय कार्यालय को सूचना देने के बाद पैन कार्ड की मांग की गयी, उसे भी पूरा किया गया। मगर आज तक ऋण की स्वीकृति नहीं हुई और मैं अपनी खेती से वंचित हो गया। दूसरी ओर किसान ने इस मामले को लेकर उपायुक्त दरबार में न्याय की गुहार लगायी है। इस संबंध में धालभूमगढ़ बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा प्रबंधक राजन कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्...