घाटशिला, दिसम्बर 12 -- धालभूमगढ़। नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर इंपैक्ट क्लस्टर के अंतर्गत संचालित बारीडीह सामुदायिक विकास केंद्र के द्वारा एक दिवसीय डिजिटल लिटरेसी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान बच्चियों में आधुनिक युग में और आधुनिक तकनीकी ज्ञान का प्रचार किया गया। महिलाओं एवं बच्चियों को आधुनिक यांत्रिक तकनीकियों के सहारे अपने कामों के निष्पादन एवं सुरक्षा का ज्ञान दिया गया । महिलाएं एवं बच्चियों अपने मोबाइल के द्वारा किस तरह विभिन्न प्रकार के कामों को सुगमता पूर्वक करते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगी, इनका ज्ञान टाटा स्टील फाउंडेशन की तकनीकी टीम द्वारा दिया गया। बच्चियों को अपने मोबाइल की सेफ्टी ,महिलाओं की सेफ्टी ,आपातकालीन एस ओ एस, साइबर सेफ्टी, लाइव लोकेशन, पीएमजेजेबी योजना ,प...