घाटशिला, मार्च 22 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना प्रभारी द्वारा अवैध बालू के परिचालन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बावजूद बालू की अवैध ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में धालभूमगढ़-चाकुलिया थाना सीमा क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा अपने दलबल के साथ भाग रहे एक ट्रैक्टर को रोका और कागजात की मांग चालक से की। चालक द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आए एवं ट्रैक्टर मालिक की जानकारी लेने में जुट गये हैं। विदित हो कि ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ही इस क्षेत्र में परिचालन करते हैं। फोटो-20 थाना में पकड़ा गया ट्रैक्टर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...