घाटशिला, दिसम्बर 9 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। नरसिंहगढ़ निवासी 47 वर्षीय अजय साव, अविवाहित ने घर छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। मां विवाह की पार्टी में गई हुई थी। इस बीच अजय कुमार साव ने छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। परिजनों ने देखने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ लेकर गए। डॉक्टर शिव शंकर मुर्मू ने विलंब हो जाने की बात कह कर वापस लौटा दिया और धालभूमगढ़ थाने को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने जांचोंपरांत शव को उच्चतर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम जमशेदपुर अग्रसारित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों को मृतक का शरीर प्राप्त नहीं हुआ है। परिवार जनों के अनुसार मृतक कोविड से ही घर से बाहर नहीं निकल ...