घाटशिला, जुलाई 23 -- धालभूमगढ़ प्रखंड के जोरशोल मौजा स्थित सतयुग फूड राइस मिल में बुधवार को कार्यरत मजदूर रामेश्वर प्रसाद की मौत हो गई। बिहार के पटना निवासी रामेश्वर मिल के डायर सेक्शन में स्टीम ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे और ठेकेदार विपिन यादव की निगरानी में काम कर रहे थे। काम के दौरान स्टीम के दबाव से वे गंभीर रूप से झुलस गए।घटना की जानकारी मिलते ही मिल प्रबंधन ने उन्हें घाटशिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों के पटना से देर शाम तक पहुंचने की संभावना है।घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य हेमंत मुंडा, प्रमुख देवला हांसदा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चंद्र हांसदा समेत कई जनप्रतिनिधि मौके ...