धार, अक्टूबर 30 -- मध्य प्रदेश के धार जिले के सागौर क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन मशीन के अचानक से पलट जाने से उधर से गुजर रहे कई लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। बताया गया कि मौके पर टेंपो में दबने से दो लोगो की मौत हो गई है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। हादसे में कई वाहनों के चकनाचूर होने की खबर है, कुछ लोगों के क्रेन के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के अनुसार,धार जिले के पीथमपुर में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे सागौर इलाके में यह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट करने क...