कटिहार, अगस्त 14 -- कदवा,एक संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्ग गोपिनगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच असियानी गांव कामत टोला के समीप एक धार में डूबने से 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मुखिया गजेला खातून ने बताई कि असियानी ग्राम निवासी बिहारी शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सुबह के करीब आठ बजे जब मां अनोला देवी घर में खाना बना रही थी तभी अभिषेक खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर के बगल में नहर में पुल के बगल में धार के समीप खेलने चला गया और धार में गिर गया। जब तक स्थानीय लोगों द्वारा बचाया जाता तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों द्वारा बालक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा बालक को पूर्व मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...