टिहरी, जून 18 -- खैट पर्वत पर स्थित भराड़ी देवी के मंदिर के प्रांगड़ में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत एवं देवी भागवत कथा के भव्य आयोजन को लेकर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मंदिर में मां भराड़ी की पूजा-अर्चना कर कथा का श्रवण किया। विधायक ने क्षेत्र सहित प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि खैट पर्वत धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। मां ने विकराल रूप धर मधु कैटप राक्षस का वध किया था। जिस वजह से उन्हें महिषासुर मर्दनी कहा गया। पीड़ी वन पीड़ी टू आछरी और भराड़ी का मंदिर है। खैट पर्वत पर मधुकैटप मर्दनी का मंदिर है। उन्होंने कहा कि खैट पर्वत पीड़ी वन पीड़ी टू का पर्यटन विकास होना चाहिए। जिससे यहां पर पर्यटक नैसर्गिक सौंदर्य के साथ ही अध्या...