जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, संवाददाता। हिन्दू सभा, सन्त महासभा एवं चित्रगुप्त भगवान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि़ महाराज ने कहा है कि आज धार्मिक स्वाभिमान को बचाने की जरूरत है। सनातन परम्पराओं में व्यवधान डाला जा रहा है। इसका डटकर मुकाबला करना चाहिए तभी हिन्दू समाज के समाज के अस्तित्व की रक्षा हो सकती है। वह शीतला धाम चौकिया में तीन दिनी श्रृगांर महोत्सव का शुभारंभ करने के पश्चात शुक्रवार को नगर के रूहट्टा में स्थित चित्रगुप्त मन्दिर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि अवसर महत्वपूर्ण है। बसन्त पंचमी है। स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयन्ती भी है। उनका देश को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे अवसर पर देश के दोनो वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्श को जीवन में उतारना चाहिए। कुंभ मेला म...