पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के गौहनियां चौराहे के समीप स्थित एक धार्मिक स्थल पर चोरी करते हुए एक युवक को गुरुवार सुबह लोगों ने पकड़ लिया। मंदिर में मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई लगाई। लोगों का कहना है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से मंदिर में आकर अवैध गतिविधियां कर रहा था। शुक्रवार को भी उक्त युवक ने मंदिर में आकर चोरी कर ली। इसी बीच मंदिर में मौजूद भक्तों की नजर उस पर पड़ गईं। इसके बाद आरोपियों ने पकड़कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस उक्त युवक को थाने ले आई। युवक दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...