बुलंदशहर, जनवरी 19 -- क्षेत्र के गांव कमालपुर में सोमवार को धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने को नायब तहसीलदार के साथ राजस्व की टीम पहुंची। नायब तहसीलदार मुन्ने खां ने भूमि की पैमाइश कराई और निशान देही करते हुए अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में एसडीएम रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, कमालपुर में बंजर भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...