रुद्रपुर, मई 26 -- रुद्रपुर। रम्पुरा स्थित एक धार्मिक स्थल पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा मिली है। पुलिस ने ससम्मान प्रतिमा को सुरक्षित रख दिया है। सोमवार को कुछ लोगों को रम्पुरा स्थित धार्मिक स्थल पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा दिखाई दी। लोगों का कहना है कि करीब दो सप्ताह से यह प्रतिमा यहां पर है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति प्रतिमा को कहीं से उखाड़कर यहां रखकर चला गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि ससम्मान बाबा साहेब की प्रतिमा को सुरक्षित रख दिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...