वरिष्ठ संवाददाता, जून 27 -- यूपी में अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थल में पेशाब करने व थूकने के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। जिस व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग में पाबंद किया था, वह परिवार के साथ एसएसपी के समक्ष पहुंचा। कहा कि वह बारिश के बचने के लिए धार्मिक स्थल के पास रुके थे। कुछ लोगों ने पहले उससे धर्म पूछा। दलित सुनते ही बेरहमी से पीटा। हाथ तोड़ दिया। कान का पर्दा तक फाड़ दिया। जैसे-तैसे उसने जान बचाई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी ने सीओ खैर को जांच के निर्देश दिए हैं। खैर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकरवार मौर्यनगर निवासी राजू ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा है कि वह ठेके पर पीओपी लगाने का काम करता है। 23 जून को बाजना में काम चल रहा था। काम खत्म करके दोपहर दो बजे वह मोहल्ले के ...