बिजनौर, जनवरी 14 -- धार्मिक में घुसे युवक ने पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। युवक ने आसपास के घरों पर भी पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया। मंगलवार की शाम को मौहल्ला मौलवियान में स्थित धार्मिक स्थल में घुसे युवक शेरअली पुत्र कमाल अहमद निवासी मोहल्ला गुली तालाब (मोलवियान) द्वारा धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई, परदे व सामान भी इधर-उधर फेंक दिया। आरोपी युवक इतने पर ही नहीं रुका उसने धार्मिक स्थल से ही आसपास के घरों को निशाना बनाते हुए पथराव भी किया। इससे आसपास के घरों के शीशे टूट गए। युवक को मौहल्लेवासियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक नहीं माना। युवक दिमागी रूप से कमजोर बताया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शेरअली को गिरफ्तार कर लिया और उसका शांति भंग में चालान कर दिया। बताया ...