मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के नरियार बतरौल गांव में धार्मिक स्थल बनाने को लेकर दो गुटों में तनाव हो गया। इसको लेकर एक गुट के सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त त्राहिमाम पत्र डीएम और थानेदार को सौंपा है। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि नौ नवंबर को गांव में दूसरे गुट के लोगों ने बैठक कर धार्मिक स्थल से सटे धर्म स्थल बनाने का निर्णय लिया है, जिस कारण कभी भी तनाव हो सकता है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...