सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- गांव छाप्पर में धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों पर रासुका लगाने व बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर नाबालिग छात्रों द्वारा घटना को अंजाम देने का गुरुवार को ही खुलासा कर दिया था। शुक्रवार को सुशील कुमार, विकास, संदीप, अंकुर, रजत, रिंकू, पंकज, सुमित, संजय, राजपाल, रामपाल, सेठपाल, अरविंद सहित सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने धार्मिक स्थल प्रकरण के दोषियों पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने, गिरफ्तारी किए जाने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। ग्राम प्रधानपति विकास कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को गांव छाप्पर स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। ग्रामीणों न...