पीलीभीत, अप्रैल 22 -- शहर की पाश मानी जाने वाली वल्लभनगर कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल के पास हुए निर्माण की जांच कराने की मांग उठी है। विश्व हिन्दू परिषद ने लामबंद होकर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन दिया और बताया कि दस दिन में मामले में जांच कर पूजा अर्चना सुचारू कराने के लिए प्रयास किए जाएं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभासद चैतन्य ने भी वार्ड नौ के अंतर्गत इस तरह के धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 1975 के बाद धीरे धीरे वेशकीमती प्लाट पर कब्जा कर यहां निर्माण करा लिया गया है। ऊंची बाउंड्रीवाल करा कर अंदर वटवृक्ष के लिए बने पूजा के स्थान को भी समाप्त कर इसे समाहित कर लिया गया है। ज्ञापन में आ...