रामपुर, नवम्बर 16 -- धार्मिक स्थल प्रबंधन को लेकर उपजे विवाद ने वहां धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। नौवें रविवार हुए विशेष समागम में संगत की संख्या अपेक्षाकृत काफी कम रही, लेकिन भारी पुलिस फोर्स बदस्तूर तैनात रही। पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर हजारा परिवार पक्ष व बाबा अनूप सिंह पक्ष के बीच पिछले करीब तीन सालों से चला आ रहा विवाद बीती 15 सितंबर को उग्र हो गया था। गुरुद्वारा परिसर में धारदार हथियार चले थे और फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण करने के बाद गुरुद्वारे में ताले डलवा दिए थे और आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था। वहां भारी फोर्स की तैनाती से गुरुद्वारे को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तब से स्थिति जस की तस...