रामपुर, अक्टूबर 13 -- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को संगत ने धार्मिक स्थल पर मत्था टेका और अरदास की। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जिसके चलते 15 सितंबर को दोनों पक्ष आमने-सामने आने पर विवाद हो गया था। प्रशासन ने मामले को नियंत्रित करने के बाद गुरूद्वारे को अपने कब्जे में ले लिया था। इसी बीच परंपरा के अनुसार रविवार को धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने हेतु भारी संख्या में संगत पहुंची। प्रशासन ने गुरूद्वारे को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी। जिससे कार आदि वाहन को रोक दिया गया। साथ ही बाइक और पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति दी गई। वृद्ध और बीमार श्रद्धालुओं के लिए प्रशा...