पीलीभीत, मई 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। रेलवे स्टेशन के पास एक धार्मिक स्थल पर बनी यज्ञशाला पर रेलवे ने बुलडोजर चलवा दिया। श्रद्धालुओं की ओर से लगवाए गए नलों को भी तोड़ दिया गया। जानकारी पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। तहसील क्षेत्र के गांव धर्मापुर में सतभईया बाबा धार्मिक स्थल है। पास में ही दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन मौजूद है। सतभईया बाबा स्थल परिसर में ही यज्ञशाला बनी है। श्रद्धालुओं द्वारा नल लगवाए गए थे। शनिवार को रेलवे के अधिकारी आरपीएफ फोर्स के साथ सतभईया बाबा धार्मिक स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिसर में बनी यज्ञशाला जेसीबी से ढहा दी और कई नल तोड़ दिए। पास में ही लगे यात्री शेड को भी तुड़वा दिया गया। पूछने पर अधिकारियों ने उसे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण बताया। बिना नोटिस और जानकारी दिए हुई कार्रवाई को लेकर ग...