पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- घुंघचाई। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर कब्जा करने का प्रयास किया। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह निवासी माला देवी के पति अमित ने वताया कि वह अपनी पत्नी के साथ भगौतीपुर के देवी मंदिर पर रहकर देखरेख करते है। मंदिर की संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके वावजूद सोमवार को मंदिर पर अवैध कब्जा करने की नियत से दूसरे पक्ष के कई लोग संतो को लेकर मंदिर पर पहुंच गए। आरोप है उन्होंने झोपडी डाल कर कब्जा करने का प्रयास किया। इसको लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। काफी देर तक दोनो पक्षों में हंगामा होता रहा। जानकारी मिलते ही पूरनपुर और घुंघचाई थ...