रामपुर, नवम्बर 25 -- हजारा पक्ष परिवार की आशंका के बाद धार्मिक स्थल पर पुलिस प्रशासन की तैनाती लगातार बनी हुई है। साथ ही धार्मिक स्थल पर धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा लंगर की व्यवस्था सुचारू है। गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर सोमवार को भी भारी फ़ोर्स की तैनाती रही। हजारा परिवार पक्ष की ओर से लंगर की व्यवस्था सुचारू की गई, जोकि सुबह से लेकर देर रात तक जारी रही। तहसील स्तरीय अधिकारी भी धार्मिक स्थल का जायजा लेते रहे और पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते नजर आए। वहीं, हजारा परिवार पक्ष ने नवाबगंज पक्ष से जान का खतरा बताया था। जिसको लेकर प्रशासन सतर्कता बरतता नजर आया। साथ ही धार्मिक स्थल के भीतर दूसरे पक्ष के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न देने का निर्देश दिया गया। उधर, नवाबगंज पक्ष का कहना है कि वह इस लड़ाई को क़ानूनी रूप से लड़ेंगें। प्रभारी नि...