पीलीभीत, अगस्त 21 -- बरखेड़ा। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया गौटिया के एक समुदाय के लोगों ने डायल 112 पर फोन किया। जिसमे कहा गया कि गांव में स्थित दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल पर नवनिर्माण कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ था। इसीलिए प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा प्रमेंद्र कुमार भी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने धार्मिक स्थल पर जाकर जांच की तो किसी प्रकार के नवनिर्माण की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। किसी प्रकार का नवनिर्माण नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...