देवघर, मार्च 17 -- होली पर्व में जुलूस के दौरान थाना क्षेत्र के टेकरा गांव के समीप धार्मिक स्थल पर अबीर फेंके जाने को लेकर हुए विवाद का थाना में बैठक कर सुलह- समझौता कर लिया गया। सोमवार को पाथरोल थाना परिसर में दोनों पक्षों को बुलाकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह अंचलाधिकारी हरि उरांव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंचल पुलिस निरीक्षक दिवेश कुमार भगत, थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। होली के दिन धार्मिक स्थल के पास से जुलूस जाने के क्रम में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटना पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए दोनों पक्षों को धार्मिक स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा और कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया। कहा कि कमेटी बनाकर वैसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो वि...