बगहा, जुलाई 30 -- योगापट्टी। नवलपुर में धार्मिक स्थल परिसर से रंगे हाथों चोर को मंदिर के पुजारी ने पड़कर पुलिस को सौंपा इसके पूर्व भी मंदिर परिसर से चावल,गेहूं चोरी कर चुका है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी आंधी दास ने मंदिर परिसर में बने उनके आश्रम में चोरी करने के दौरान उन्होंने नवलपुर गांव निवासी शंभू सोनी के पुत्र जितेंद्र कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस जांच में सत्यता पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...