कन्नौज, जून 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सरायगूजरमल नई बस्ती में प्लाटिंग के दौरान सड़क बनाने में बीच में आ रहे धार्मिक स्थल को तोड़ देने से वहां के लोगों में रोष फैल गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। देर रात तक समझौते को लेकर प्रयास चलते रहे। आखिरकार देर रात पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर प्रॉपर्टी डीलर और मजदूर को गिरफ्तारी दिखाकर उन्हें जेल भेज दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर के मोहल्ला कोलियान निवासी गौरव शाक्य पुत्र सूबेदार ने सरायगूजरमल में जमीनी खरीदी है, जिसकी उन्होंने प्लाटिंग की है। प्लाटिंग के दौरान सडक़ का निर्माण करवा रहे थे। वहां पहले से एक धार्मिक स्थल का चबूतरा बना हुआ था, जिसे आस-पड़ोस के लोग गमा देवी मंदिर के रूप में पूजा-अर्चना करते थे। सडक़ म...