रुद्रपुर, जून 4 -- देवभूमि रक्षा मंच ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों पर लगाए गंभीर आरोप रुद्रपुर, संवाददाता। देवभूमि रक्षा मंच ने बुधवार को डीडी चौक पर विधायक और मेयर का पुतला दहन कर विरोध जताया। मंच ने कोतवाली में बने धार्मिक स्थल को अवैध बताते हुए ध्वस्तीकरण की मांग की। कार्रवाई न होने पर मंच ने विधायक और मेयर का पुतला दहन किया। मंच का आरोप है कि पहाड़गंज में अवैध तरीके से धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। मंच ने कहा कि एडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी निर्माण को रोका नहीं जा रहा है। मंच ने इसे नजूल और सरकारी भूमि पर किया अवैध धार्मिक निर्माण करार दिया। साथ ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए। मंच का आरोप है कि निर्माण की जानकारी रुद्रपुर विधायक को बार-बार दी गई, इसके बावजूद निर्माण नहीं रोका गया। अगर अवैध निर्माण को ध्वस्त न...