सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर। नवरात्र के पावन अवसर पर विकास भवन के पास प्राचीन धार्मिक स्थल को तोड़ने और देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने की घटना निंदनीय है। ये बातें शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहीं। उन्होंने प्रशासन से दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व खंडित प्रतिमाओं का पुनः विधिवत स्थापना कर मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आस्था का अपमान किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंदिर 40 वर्षों से स्थानीय जनता की आस्था का केंद्र रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु वहां पूजा-अर्चना करते थे। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आधी रात को बिना किसी सूचना एवं सहमति के मंदिर को ध्वस्त कर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। यह कार्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वा...