औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- हसपुरा थाना के गहना गांव में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे एक समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। रविवार को बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ कौशल्या कुमारी को घटना की जानकारी मिली। घटना स्थल पर पहुंचकर यहां निरीक्षण कर लोगों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आस-पास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी है। इस दौरान शांति कायम को लेकर हसपुरा थाना परिसर में गहना गांव के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि प्रशासन आरोपियों की पहचान में ज...