जमुई, जून 5 -- झाझा, निज संवाददाता। सोमवार की रात किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा झाझा के जामूखरैया रोड स्थित एक मजहबी स्थल को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में झाझा पुलिस ने जामू खरैया के मो. शफीक के आवेदन के आधार पर आठ-दस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सूचक ने अपने आवेदन में बताया है कि बीती 2 जून की शाम करीब छह बजे उक्त मुकाम पूरी तरह महफूज दिखा था। किंतु,अगली सुबह पांच बजे जब किसी कार्यवश केशोपुर जा रहा था तो देखा वहां कुछ गुम्बद जमीन पर गिरे पड़े थे। इसकी जानकारी उसने स्थानीय ग्रामीणों व प्रशासन को दी। बकौल आवेदक,उसे व अन्य ग्रामीणों को पूरा यकीन है कि 8-10 अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा उक्त स्थल को क्षतिग्रस्त किया गया है ताकि समाज में अशांति हो जाए। पुलिस ने झाझा थाना कांड सं.264/25 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान ...