छपरा, अगस्त 14 -- धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की हुई तैनाती ग्रामीणों का प्रशासन को आल्टीमेटम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग डीएम ,एसपी सहित आला अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक शांति व सौहार्द बनाने की अपील पेज वन रसूलपुर। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की रात एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गुरुवार को स्थल देखने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि छेनी-हथौड़ी से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली कि वे आक्रोशित हो गये। सूचना मिलते ही रसूलपुर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ की खबर जिला मुख्यालय को मिली तो कुछ ही घंटे में डीएम व एसपी पहुंच गये। डीएम अमन समीर व सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने टूटे धार्मिक स्थल की जांच की व परिसर का मुआयना किया। उधर घटना स्थल वाले धार्मिक...