रामपुर, जून 30 -- बिलासपुर। क्षेत्र के गांव पसियापुरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद के बीच रविवार को एक और घटना घट गई। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार देवेन्द्र सिंह फौजी को सिर में तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सीएचसी से रेफर होने के बाद वह जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल सेवादार के पुत्र मनप्रीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार उनके पिता दिबदिबा गांव में अपने जीजा लखविंदर सिंह के घर गए थे। रविवार सवेरे वहां राधे निवास कालोनी निवासी हरप्रीत कौर अपने पति गुरदीप सिंह व दो अज्ञात लोगों के साथ पहुंच गईं। इन लोगों ने फूफा के घर में घुसकर पिता से गुरुद्वारे के दानपात्रों की चाबियां देने की...