भभुआ, दिसम्बर 24 -- वन्यप्राणाी इको पार्क न सिर्फ सैलानियों को लुभाता है बल्कि पर्यावरण चेतना देता है गैंडे, जिराफ, बंदर, डायनासोर, बाघ, हाथी, हिरण, भालू, बंदर, मोर के स्टैचूहैं (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम न सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में चर्चित है, बल्कि पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है। पहली जनवरी को मंदिर के नीचे बाहरी हिस्से में जहां लोग पिकनिक मनाते दिखते हैं, वहीं मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन करने के लिए महिला-पुरुष भक्तों की कतार लगी रहती है। पंवरा पहाड़ी के ईद-गिर्द लोग पिकनिक मनाते हैं। हालांकि यहां पिकनिक मनानेवाले ज्यादा लोग लिट्टी-चोखा, पनीर-मशरूम की सब्जी, पकौड़ा, जीरा राइस, पुलाव आदि चीजें तैयार कर उसका स्वाद लेते हैं। यहां शाकाहारी ही भोज्य पदार्थ पकाकर लोग खाते हैं। धाम परिसर के पास वन विभाग ...