जामताड़ा, अक्टूबर 22 -- धार्मिक स्थल के रूप में अधिसूचित गढ़शिमला काली मंदिर में हुई काली पूजा कुंडहित, प्रतिनिधि। सोमवार को धार्मिक स्थल के रूप में झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचित कुंडहित प्रखंड के बहुचर्चित गढ़शिमला काली मंदिर में वार्षिक काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। पूजा के मद्देनजर गढ़शिमला काली मंदिर में कुंडहित एवं आसपास के अलावे बंगाल के दुर दराज के क्षेत्रो से पहुंच पारंपरिक ढंग से होने वाली वार्षिक पूजा में सहभागी बने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भावना से ओतप्रोत दिखें । गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष गढ़शिमला काली मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से आयोजित की जाती है। वार्षिक पूजा में कुंडहित, नाला ,मसलिया, दुमका जामताड़ा के अलावे बंगाल के भी विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि गढ़शिमला काली म...