हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव मुरादपुर में एक धार्मिक स्थल के पीछे अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब ढाई कुंतल भैंस का मांस समेत दो लोगों कों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पशु के कटान के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। सिंभावली थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की गांव मुरादपुर में एक धार्मिक स्थल के पीछे कुछ लोग पशु का कटान कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां देखा कि कुछ लोग पशु की मीट का कटान कर रहे थे। पुलिस को देख कर मौके से पशु का कटान करने वाले लोग भागने लगे। पुलिस ने मौके 250 किलो भैंस का मीट बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम वारिस, वा...