लातेहार, अप्रैल 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देशीय भवन के पास बने धार्मिक स्थल के चबूतरे को नगर पंचायत द्वारा जेसीबी से तोड़े जाने के मामले को लेकर थाना परिसर में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ अजय कुमार रजक, डीएसपी अरविंद कुमार, अरविंद देवाशीष टोप्पो, नगर प्रशासक राजीव रंजन व थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े समेत धर्मपुर अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में महासमिति के सदस्य राजन तिवारी ,अनिल सिंह,प्रभात कुमार समेत अन्य ने बीती रात नगर पंचायत द्वारा धार्मिक स्थल पर बने चबूतरा को रात के अंधेरे मे तोड़े जाने का विरोध किया। इस पर एसडीओ ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर अवैध रूप से चबूतरा का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि यह जमीन सरकारी है और यहां आदेशानुसार कार्य किया ज...