कोडरमा, जनवरी 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव में धार्मिक स्थल परिसर स्थित कुएं में संदिग्ध वस्तु फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मीरगंज निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद बारीक खान के रूप में की गई है। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि इस तरह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा के अनुसार, इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध शांति भंग करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...