रामपुर, जुलाई 19 -- धार्मिक स्थल की भूमि की पैमाइश के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम को नवाबगंज पक्ष का खूब विरोध झेलना पड़ा। टीम बिना पैमाइश के बैरंग लौट आई। वहीं, अधिकारी डिजिटल पैमाईश हो जाने का दावा कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बीते गुरुवार की शाम एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर पहुंच गई औरपैमाइश शुरू कर दी। टीम को पैमाईश करते देख वहां मौजूद नवाबगंज पक्ष भड़क उठा। उनकी राजस्व कर्मियों से नोकझोंक शुरू हो गई तथा उन्होंने पैमाइश के कार्य को रोक दिया। करीब एक घंटे तक इसी बात को लेकर हंगामा होता रहा। उधर, हंगामे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और पैमाइश के कार्य में बाधा उत्पन्न न किए जाने की अपील की। ...