पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। टनकपुर मार्ग पर गौहनियां चौराहे के पास धार्मिक स्थल की कमेटी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। एक पक्ष ने पूर्व में ही कमेटी बना रखी है। दूसरा पक्ष इसको लेकर उच्चाधिकारियों के पास चला गया था। इस मामले में दूसरे पक्ष ने रजिस्टार बरेली से कमेटी को मान्य कराते हुए आदेश करा लिया है। बुधवार को दूसरा पक्ष आदेश लेकर धार्मिक स्थल पर पहुंच गया। इसकी जानकारी पर एक पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए। मामला बिगड़ता, इससे पूर्व किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रजिस्टार बरेली के यहां से आदेश आया है। उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। उनके आदेश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई ...