बरेली, अगस्त 31 -- खुर्रम गौटिया रोड पर शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की है। एक धार्मिक स्थल की दीवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे। इस पर प्रवर्तन दल ने उन्हें खदेड़ दिया। नगर निगम के जेई विकास साहू ने बताया कि धार्मिक स्थल की आड़ में बाउंड्री को सड़क तक बढ़ा लिया गया था। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी और आए दिन शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत पर मौके का निरीक्षण करने के बाद प्रवर्तन टीम के साथ शनिवार को बाउंड्री को तोड़ने की कार्रवाई की गई। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि निगम बिना नोटिस दिए कार्रवाई कर रहा है। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण था जिसको हटाया गया है। धार्मिक स्थल का कोई ...