घाटशिला, अप्रैल 17 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेंके जाने एवं चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, इसके कारण लोगों एवं कमेटी के सदस्यों में रोष देखा जा रहा है। सनातन समाज की आस्था पर किए जा रहे लगातार कुठाराघात पहुंचाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की। मौके पर एक आवेदन भी सौंपा गया, जिसमें उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। पत्र में मंदिर में हुई चोरी एवं सनातन समाज की आस्था पर की जा रही चोट का वर्णन किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र उचित सहयोग एवं स्थल निरीक्षण का समय देने की बात कही। मौके पर विप्लव साव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतना मिश्रा, पूर्व मुखिया ...