मेरठ, नवम्बर 10 -- मवाना। क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से अत्यधिक आवाज वाले लाउडस्पीकर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन ने शहर काजी मौलाना नफसी, क्षेत्र की सभी मस्जिदों के इमाम, मंदिरों के पुजारियों एवं प्रबंध मंदिर समितियों के लोगों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुसार ही रखा जाए। एक से अधिक स्पीकर का प्रयोग न किया जाए। अतिरिक्त स्पीकर तुरंत हटा लिए जाएं। कहा कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतारे जाएंगे। इंस्पेक्टर ने सभी से आपसी सामंजस्य, सद्भाव और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...