फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। शासन के निर्देश पर जिलेभर में अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान धार्मिक स्थलों पर लगाए गए 43 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए गए, जबकि 78 स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज मानक स्तर पर कराई गई। पुलिस टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों को उच्च ध्वनि के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में धार्मिक या सामाजिक आयोजन न करने की अपील की। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जनपद में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...