झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी में पुलिस-प्रशासन ने अवैध रूप से लगे लाउस्पीडकर, ध्वनि विस्तार यंत्रों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की। सरकार, समथर, गुरसरांय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने स्थलों से यंत्रों को हटाया तो कईयों की कम आवाज कराई। वहीं लोगों को चेतावनी भी दी है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल रहा। लुहारी। कस्बा सहित सकरार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर मानक के विपरीत ध्वनि विस्तार यंत्रों को हआया। सकरार थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि सकरार जामा मस्जिद से एक लाउडस्पीकर हटवाया, तीन मंदिरो, बड़ी माता मंदिर मगरपुर, हनुमान जी मंदिर अडजार, शिव जी मंदिर मगरपुर से लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई। अभियान सतत रूप से जारी है। उन्होंने लोगों से अभियान में सहयोग के लिए भी कहा है। निर्धारि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.