बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- रविवार को प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों से 39 लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी लाउडस्पीकर निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं लगे थे और अधिक आवाज में बजाए जा रहे थे। एसडीएम दीपक कुमार पाल और सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ नगर के धार्मिक स्थलों का सर्वे कर वहां लगे लाउडस्पीकरों के ध्वनि स्तर की जांच कराई। जांच में निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पाए जाने पर लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया।एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग केवल निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर ही किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और शासन की मंशा के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन कराना प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है।उ...