फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- सिरसागंज के नजदीक ग्राम भदान में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1.11 करोड की लागत से बालाजी मंदिर भदान में हुए पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। भदान को एक और सौगात देते हुए 1.40 करोड की लागत से होने वाले महाकालेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास और सौन्दर्यीकरण विकास कार्य की परियोजना का शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में धार्मिक पर्यटन को बढावा मिल रहा है। सनातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ रहा है। जिले में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। रोड कनैक्टिवटी से आवागमन बेहतर हुआ है। जनपद में कई स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित करने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि इन धार...